साइबर अपराधियों ने दो अलग - अलग व्यक्तियों को बनाया अपना शिकार
सोनो/जमुई : साइबर अपराधियों का फन इस कदर फैलति जा रहा जिसके शिकार बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि आम ग्रामीण भी हो रहे। थाना क्षेत्र अंतर्गत बिगत दो दिनों में दो अलग-अलग घटी घटनाओं ने साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराध की रूपरेखा को सामने ला दिया, जिससे आने वाले दिनों में भी कई घटनाएं घटित हो सकती है।
पहला मामला प्रखंड क्षेत्र के हरिडीह निवासी रंजीत यादव से जुड़ा है जिसने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि दिनांक 22 मई को अपराह्न 12:59 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर फसल बीमा योजना के नाम पर जरूरी कागजातों की मांग की गई।
उक्त फोन कॉल को सच मानते हुए दिए गए निर्देश के अनुसार अपने समस्त कागजात दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया। भेजने के कुछ ही समय पश्चात व्यक्ति के खाते से 21335 रुपए की राशि कट गई जिसकी सूचना उसे एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुई।
दूसरी घटना चरकापत्थर थाना अंतर्गत पंजीया निवासी शंकर कुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव से जुड़ा जिन्होंने आवेदन में बताया कि दिनांक 23 मई को दोपहर 12:04 और 12:05 पर 1 मिनट के समयाअंतराल पर उसके खाते से 5670 रुपये और 2680 रुपये की राशि निकासी कर ली गई।
उपरोक्त दोनों धोखा घड़ी मामले में अगर देखा जाए तो कहीं ना कहीं साइबर अपराधियों द्वारा चलाए जा रहे उसे मजबूत नेटवर्क की और भी इशारा कर रहा जिसकी पहुंच सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों से लेकर आम ग्रामीणों तक है, जो भोले-भाले ग्रामीणों की नासमझी का फायदा उठा घटना को अंजाम दे रहे।
%20(19).jpeg)
No comments:
Post a Comment