पति ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से किया मना, नाराज पत्नी बच्ची के साथ घर छोड़ हुई फरार - City Channel

Breaking

Saturday, May 25, 2024

पति ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से किया मना, नाराज पत्नी बच्ची के साथ घर छोड़ हुई फरार

पति ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से किया मना, नाराज पत्नी बच्ची के साथ घर छोड़ हुई फरार

खैरा/जमुई : जमुई के गरही थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने के लिए कहा तो उसकी पत्नी नाराज हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी अपने बच्ची को लेकर ससुराल छोड़ फरार हो गई जिसके बाद उसका पति अपनी पत्नी व बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी है।

साथ ही पति की ओर से उक्त मामले को लेकर गरही पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए पत्नी व बच्ची की तलाश के लिए गुहार लगायी है। बताते चलें कि जितेंद्र (27 वर्ष) ने साल 2017 में एक मुस्लिम युवती तमन्ना प्रवीण (25 साल) से लव मैरिज किया था।

शादी के बाद तमन्ना प्रवीण सीमा देवी बनकर अपने ससुराल गरही थाना क्षेत्र के मैनिजोर इलाके में रह रही थी। वहीं जितेंद्र पिछले एक साल से बेंगलुरु में रोजगार करने चला गया था। सीमा घर में अकेली होने की वजह से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से पति जितेंद्र द्वारा बार-बार मना किया गया जिसके कारण पति-पत्नी में विवाद होने लगा। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सीमा घर से अपनी सात साल की बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकल गई और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मोबाइल स्विच ऑफ होने से पति जितेंद्र परेशान होकर बेंगलुरु से काम छोड़कर घर वापस लौट आया जिसके बाद अपनी पत्नी और बच्ची की तलाश में जुटा है। 

जितेंद्र का कहना है कि जमुई में पढ़ने के दौरान शहर की तमन्ना प्रवीण से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद वे दोनों को एक दूसरे से प्यार करने लगे फिर 2017 में उसने तमन्ना प्रवीण से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह सीमा देवी बन गई और उनके गांव के घर पर ही रह रही थी।

 इस मामले में गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि इस मामले में अभी तक पीड़ित के द्वारा आवेदन नही दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages