निजी क्लिनिक में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टर व कर्मी को बंधक बना पीटा - City Channel

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

निजी क्लिनिक में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टर व कर्मी को बंधक बना पीटा

निजी क्लिनिक में गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टर व कर्मी को बंधक बना पीटा

                             क्लीनिक में हंगामा करते परिजन

जमुई : जमुई के सदर अस्पताल के नजदीक स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के लिए आई गर्भवती की मौत हो गयी। यह घटना मंगलवार की रात की है। वहीं मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के गंधर गांव निवासी मोहम्मद तबारख की पत्नी नाजराना खातून के रूप में हुई है। 

   वहीं गर्भवती की मौत के बाद परिजन व अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तथा सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया गया। उक्त घटना की जानकारी के बाद जब डॉक्टर मनीष कुमार लोगों को समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी मृतक के परिजनों ने मारपीट की साथ ही उन्हें भी एक कमरे में बंद कर दिया गया।

गर्भवती की मौत के बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा तथा डॉक्टर व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने 7 घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान क्लिनिक में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। हालांकि क्लिनिक के संचालक के समझाने पर परिजन बुधवार की सुबह शव को लेकर घर चले गए। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि नाजराना खातून जो कि 8 महीने की गर्भ से थी। अचानक दर्द होने के बाद गर्भवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया।

जहां से सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में गर्भवती के पेट में ही बच्चे की मत्य होने की बात कही गई। इसके बाद गुड़िया नामक आशा कार्यकर्ता ने गर्भवती को सदर अस्पताल के बगल में स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टर नहीं थे। 

जब काफी देर तक ऑपरेशन नहीं हुआ तो गर्भवती की भी मौत हो गई। इस बात से नाराज होकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages