मंदिर में होने वाली नाबालिग की शादी को पुलिस ने रूकवाया - City Channel

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

मंदिर में होने वाली नाबालिग की शादी को पुलिस ने रूकवाया

मंदिर में होने वाली नाबालिग की शादी को पुलिस ने रूकवाया

झाझा/जमुई : शहर के चैती दुर्गा मंदिर में नाबालिग लड़का लड़की की हो रही शादी की तैयारी से पूर्व ही पुलिस ने मौके स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को खदेड़ते हुए शादी को रूकवाया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की शाम को सोनो थानाक्षेत्र के लोहा पंचायत का 18 साल का लड़का और झाझा नगर क्षेत्र के 16 साल की लड़की की शादी दोनो घरों के परिवार की सहमति से मंदिर में शादी होने की तैयारी की जा रही थी कि तभी किसी ने झाझा थाना को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर मंदिर में पहुंची और तुरंत शादी की तैयारी को रूकवाते हुए दोनो पक्षों को खदेड़ा।

 जिसके बाद दोनो पक्षों के लोग मौके स्थल से भागा। मंदिर में नाबालिक की होने वाली शादी से पूर्व ही पुलिस के मौके स्थल पर पहुंचकर शादी रूकवाने और दोनो परिवार के खदेड़ने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ससमय नही पहुंचते तो बड़ी देर हो जाती।

No comments:

Post a Comment

Pages