शोकाकुल परिजन को अंचल कार्यालय मे कार्यरत कर्मियो ने अपने नीजि मद से 68 हजार की नगद राशि का दिया सहयोग - City Channel

Breaking

Wednesday, May 29, 2024

शोकाकुल परिजन को अंचल कार्यालय मे कार्यरत कर्मियो ने अपने नीजि मद से 68 हजार की नगद राशि का दिया सहयोग

शोकाकुल परिजन को अंचल कार्यालय मे कार्यरत कर्मियो ने अपने नीजि मद से 68 हजार की नगद राशि का दिया सहयोग

🔹अंचल कार्यालय इस्लामनगर अलीगंज अंचल कार्यालय मे कार्यरत परिचारी का ब्रेन हेमरेज से हूई थी मौत।           

अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार निवासी सह अंचल कार्यालय इस्लामनगर अलीगंज अंचल कार्यालय मे कार्यरत कर्मी विनोद कुमार राम उर्फ विनदेशवरी प्रसाद का ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गया था। 

वही अंचल कार्यालय मे सीओ भास्कर रंजन दिवाकर के नेतृत्व मे बुधवार की दोपहर मृतक कर्मी कि घर जाकर अंचल कार्यालय के कर्मियो के नीजिमद से इकट्ठा लगभग 68 हजार की नगद राशि मृतक के पत्नी को सहयोग प्रदान किया। बता दे कि यह सहयोग अंचल कार्यालय मे कार्यरत सभी कर्मियो व अधिकारियो के अपने नीजि मद किया गया है। 

अंचलाधिकारी ने बताया कि यह काफी हृदय विदारक घटना है कि घर का एक माञ कमाऊ सदस्य का असमय चला जाना परिवार के लिए काफी दुखद है।उन्होने शोकाकुल परिजनो को इस दुख की घड़ी मे भगवान से शोकाकुल परिजन को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। 

राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह ने कहा कि विनोद कुमार अंचल कार्यालय मे परिचारी पद पदस्थापित थे लेकिन वह अधिकारियो एव कर्मियो के साथ साथ आमजनो के काफी प्रिय थे।उनका स्वभाव और व्यवहार से सभी के दिलो मे उनके प्रति अपनापन था। 

मौके पर सीओ भास्कर रंजन दिवाकर ने मृतक के पत्नी को 68 हजार की नगद राशि प्रदान किया। बता दे कि 16 मई को अंचल कार्यालय मे कार्यरत विनोद राम का ब्रेन हेमरेज होने से पटना मे इलाज के दौरान मौत हो गया था।

 मौके पर राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह, डाटा ऑपरेटर वीरेंद्र हासदा, शिवकुमार, अंचल नाजिर वीरेंद्र दास के अलावे कई गणमान्य लोग व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages