उत्पाद विभाग ने 5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
खैरा/जमुई : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव निवासी महेश मुर्मू के रूप में हुई है।
कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार व्यक्ति को उत्पाद कर्मी के द्वारा सोमवार की दोपहर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां आवश्यक स्वास्थ्य जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध जमुई के अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान सूचना के आधार पर गिद्देश्वर के पास छापेमारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ महेश मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment