प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से मारपीट एवं गंभीर रूप से घायल करने की आपराधिक घटना में शामिल 3 (तीन) व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
जमुई : बताते चलें कि जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के पास दिनांक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को सोनो प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री उपेंद्र कुमार वर्मा के साथ जमुई लौटते वक्त 4-5 की संख्या में अपराधी तत्वों द्वारा मारपीट की गई थी।
जिसके बाद प्रारंभिक पूछताछ में जमुई पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि उनकी गाड़ी को आपराधिक तत्वों द्वारा जबरदस्ती सड़क पर रोक दिया गया और उन्हें गाड़ी से जबरदस्ती उतार दिया गया। फिर, अपराधियों द्वारा उन्हें सड़क से थोड़ी दूर ले जाकर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
वहीं घायल पदाधिकारी को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए जमुई पुलिस उनसे एवं उनके परिजनों से सक्रिय सम्पर्क में है।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ० शौर्य सुमन द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोनो, थानाध्यक्ष झाझा एवं थानाध्यक्ष खैरा के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
इस विशेष टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए उक्त घटना में संलिप्त सभी आपराधिक तत्वों को चिह्नित किया करते हुए पुलिस द्वारा अब तक की त्वरित कार्रवाई में इस आपराधिक घटना में शामिल 3 (तीन) व्यक्तियों को हिरासत में लिया है
वहीं हिरासत में लिए गए अपराधी से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस उक्त आपराधिक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की समयबद्ध गिरफ्तारी को लेकर सघन तलाशी एवं छापामारी जारी है।
जमुई पुलिस सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि विधि-व्यवस्था और लोकव्यवस्था संधारण में पुलिस को सूचना सहयोग करें तथा अफवाहों वाले घटनाओं से बचें साथ ही किसी भी सूचना की आधिकारिक पुष्टि के लिए जमुई पुलिस की सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:
Post a Comment