मिशन दक्ष की सफलता के लिए 199 विद्यालय में हुई महा परीक्षानो - City Channel

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

मिशन दक्ष की सफलता के लिए 199 विद्यालय में हुई महा परीक्षानो

मिशन दक्ष की सफलता के लिए 199 विद्यालय में हुई महा परीक्षा

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कमजोर और सुविधा वंचित बच्चों को चिन्हित कर विगत 8 माह से मिशन दक्ष योजना की शुरुआत बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा की गई। मिशन दक्ष योजना के तहत वर्ग 1 से 8 तक  पढ़ने वाले कमजोर बच्चों को चिन्हित कर जिस प्रकार विद्यालय के अतिरिक्त समयावधि के बाद विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही थी उसकी सफलता के लिए मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत सभी 199 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया गया। 

मंगलवार को आयोजित परीक्षा वर्ग 3, 4 और 6,7 में पढ़ने वाले चिन्हित बच्चों की  हुई, जिसमें भाषा, गणित और अंग्रेजी विषय को प्रश्न पत्र में शामिल किया गया। 

मिशन दक्ष योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में वर्ग सापेक्ष अधिगमता न हासिल करने वाले बच्चों को चिन्हित कर विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था विद्यालयों के शिक्षकों के कंधों पर दी गई थी,

 जिसे लेकर हर वर्ग शिक्षक के ऊपर कम से कम पांच बच्चों की जिम्मेवारियों का भार  सौंपा गया जिसे विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अतिरिक्त समय में बच्चों की विशेष शिक्षा द्वारा सार्थक करने का प्रयास किया। 

विभागीय आदेशानुसार जारी समय सारणी के अनुसार डेढ़ घंटे की समयावधि में भाषा, गणित और अंग्रेजी की परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment

Pages