धूमधाम से मनाई गई महर्षि मेंही की 140 वीं जयंती
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर में बुधवार को महान संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और प्रातः कालीन सत्संग आयोजित की गई। तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी महिलाओं और पुरूषों शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित संत स्वामी अभिषेक आनंद बाबा ने कहा कि महर्षि मेही परमहंस जी महाराज कहा है कि मनुष्य अपने जीवन की मोक्ष की प्राप्ति के लिए मानस जप, मानस ध्यान दृष्टि साधन और सूरत शब्द योग जैसी विधि को अपनाकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं। गुरु महाराज ने यह भी बताए हैं कि जितने मनुष्य तन धारी हैं, प्रभु की भक्ति कर सकते हैं।
इस मौके पर उपस्थित बाबा स्वामी अभिषेक आनंद , डॉ शंभू बरनवाल, बलभद्र बरनवाल, देवानंद बरनवाल, प्रधानाध्यापक कपिल देव प्रसाद माथुरी, औकार बरनवाल, डॉ मनोज कुमार, प्रहलाद बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, मोनू बरनवाल, शिक्षक रामानंद बरनवाल, अर्जुन यादव ,बीकू बरनवाल, सुरेश बरनवाल,भागवत बरनवाल, सहित सैकड़ो सत्संग प्रेमी शामिल हुए,

No comments:
Post a Comment