झाझा संवाददाता : सोनू कुमार
जमुई : स्कूली बच्चों के बीच आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही बच्चों में मानसिक विकास को लेकर नाटक का मंचन भी किया गया। विद्यालय निदेशक सुरेंद्र निराला ने बताया कि बच्चो के बीच शतरंज, लूड़ो, कैरम, मैथ क्विज, बैलून ब्लास्ट, म्यूजिकल चेयर, बेडमिंटन, कबडी जैसे आदि प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। निदेशक ने आगे बताया कि शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों में प्रतियोगिता जीतने की ललक बढ़ती है जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता भी शिक्षा का एक अंग है और इस तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों मे नई ऊर्जा का संचार होता है। वही विजेता प्रतिभागियो को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment