झाझा संवाददाता : सोनू कुमार
जमुई : जब्त बालू ट्रेक्टर के चालक, मालिक पर दर्ज की गई प्राथमिकी कावर मोड़ के पास बरामद बालू लदे दो ट्रेक्टर के मालिक, चालक के अलावे बालू ट्रेक्टर जबरन छुड़वाने का प्रयास करने वाले बालू माफिया के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संदर्भ में मजिस्ट्रेड के रूप में नियुक्त प्रखंड कृषि समन्वयक संजय कुमार सक्सेना ने थाना में दर्ज आवेदन में बताया कि बालू लदे ट्रेक्टर को कावर मोड़ के पास जब जब्त किया गया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया उसके बाद बालू लदे गाड़ी को थाना लाया जा रहा था। इसी दौरान धपरी रेलवे फाटक के पास पहुॅचते ही बालू माफिया मुन्ना सिंह एवं अन्य अज्ञात 6-7 लोग बीच सड़क पर ट्रेक्टर लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पीछे से पुलिस गाड़ी देखकर आते देख वे लोग मौके स्थल से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment