झाझा संवाददाता : सोनू कुमार
जमुई : झाझा प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल बैजला के प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार बैजला द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें बैजला के साथ-साथ गमहरिया, तिलवरिया, पैरगाहा, सुग्वाउड़ान, सरैया, कठबजरा, फोक्सा, खैरण सहित कई गांव से सैकड़ों प्रतिभागी भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार का भी वितरण किया गया वही कार्यक्रम का संचालन वीरभद्र कुमार ने किया। आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया है, इस तरह के बाल मेला के आयोजन से बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता होना स्वाभाविक ही है। अपना राज्य बिहार शिक्षा के मामले में भारत के सबसे पिछड़ेपन राज्य की श्रेणी में गिना जाता है। इस स्थिति में शहर की तुलना में सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में समाज के हर वर्ग, हर गली-मुहल्ला, हर व्यक्ति तक शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना ज्यादा आवश्यक है। शिक्षा से ही व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों से वाकिफ होते हैं। युवा प्रकोष्ठ बाल संस्कार शाला के माध्यम से इसी दिशा में शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छे इंसान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। मौके पर उपस्थित कठबजरा विद्यालय प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने बाल संस्कार शाला के सभी सम्मानित सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जो जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा हैं इससे हम बेहद ही प्रभावित हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में भी गहरा प्रभाव देखने को मिला यह निश्चित रूप से बड़ी सौभाग्य की बात है। इंद्रदेव यादव, अवधेश यादव ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रभारी सुरेश यादव, व्यवस्थापक ललन कुमार यादव, मनीष कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, रामानंद यादव, राकेश, आशीष, मनीष, नीतीश, राजेश, डब्लू, बिट्टू सहित कई लोगों ने अपना योगदान दिया।
Just like in poker, blackjack has cold and hot tables. It does not take a pro have the ability to|to have the flexibility 온라인카지노 to} acknowledge this -- you will know when you're working out of chips! If you are observant, you will probably ready to|be succesful of|have the flexibility to} inform which table is working sizzling simply by watching.A good rule of thumb is to up your guess in increments. If you win two $5 bets after which lose a $10 guess, you are still even!
ReplyDelete