जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए लगा जनता दरबार, 8 मामलों का हुआ निपटारा - City Channel

Breaking

Sunday, November 13, 2022

जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए लगा जनता दरबार, 8 मामलों का हुआ निपटारा

 



सोनो संवाददाता : पंकज बरनवाल 

जमुई :  सोनो थाना अंतर्गत जमीन विवाद के लंबित मामलों का निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रखंड अंतर्गत जमीन विवाद के मामले आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनते रहते, जमीन विवाद को लेकर थाना में आवेदनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही। अंचलाधिकारी राजेश कुमार और थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन कर 8 मामलों का निष्पादन किया गया, वही शनिवार को 6 नए मामले दर्ज किए गए। राजस्व कर्मचारी छोटे लाल यादव ने बताया दिन भर लंबित मामलों के निपटारे के बावजूद 9 मामले लंबित रह गए, जिसे अगली तिथि पर  सुनवाई किए जाने की बात कही। जनता दरबार के अनसुलझे मामले को वरीय पदाधिकारी के पास स्थानांतरित करने की बात कही। उन्होंने बताया उचित कागजों की अभाव में कई बार कुछ ऐसे विवादास्पद मामले आ जाते जिसका समाधान जनता दरबार में नहीं हो पाता, आयोजित जनता दरबार में सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में मौजूद जवानों ने मामले निष्पादन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

1 comment:

  1. However, might be} compensated for if the amount of backlash is precisely known by linear encoders or manual measurement. Commercial CNC metalworking machines use closed-loop feedback controls for axis movement. In a closed-loop system, the controller CNC machining displays the actual position of each axis with an absolute or incremental encoder. Proper control programming will cut back chance of|the potential of|the potential for} a crash, but it's still up to as} the operator and programmer guarantee that|to ensure that} the machine is operated safely.

    ReplyDelete

Pages