सोनो संवाददाता : पंकज बरनवाल
जमुई : सोनो थाने के थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में कारवाई करते हुए सोनो थाने के एसआई मुकेश कुमार केहरी के द्वारा अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेज गया जेल। इसकी जानकारी देते हुए एसआई मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध सोनो थाना कांड संख्या 622/2018 के अभियुक्त प्रदीप सिंह पिता स्वर्गीय जागो सिंह ग्राम भरतपुर, दूसरा कांड संख्या375/22 महेंद्र साह पिता स्वर्गीय रामचरण साह ग्राम भेड़िया, तीसरा कांड संख्या 376/22 दिनेश साह पिता राजू उर्फ राजकुमार साह ग्राम भेड़िया उक्त तीनों को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment