Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जमुई : सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों के बीच शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से पदाधिकारी ने बारी -बारी से जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा को लेकर विस्तृत जानकारी ली । थानाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्धारा जारी कोरोना गाइड लाइन का हर हाल में पालन करना है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ जूलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी। बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा है कोई भी पर्व आपस में भाई चारे के साथ मनाये। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में शांति व्यवस्था को लेकर माइकिंग की व्यवस्था कर प्रचार -प्रसार किया जायेगा। अंचलाधिकारी श्री राम उरांव ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने को लेकर लाइसेंस नहीं दी जायेगी। अगर कहीं भी असमाजिक तत्वों के लोग माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं तो इसकी सूचना स्थानिय प्रशासन को तुरंत दे। ताकि उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जा सके। मौके उपप्रमुख रणवीर सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रभु यादव, रायपुरा मुखिया प्रभु यादव, जयमंती देवी, अनिल यादव, प्रकाश तांती, नवीन यादव,मनोहर गुप्ता,रामानंद यादव वीरो यादव, नंदू रविदास, शैलेंद्र कुमार, मुहम्मद यूसुफ, राम नरेश सिंह, रतेंद्र सिंह, मुन्ना मंडल, निरंजन मण्डल, मुहम्मद सुलेमान, सागर साह, अनन्त कुमार सिंह सहित प्रखंड के कई लोग मौजूद थे।
Dr Ajay Kumar master of janraligm
ReplyDelete