मध निषेध के तहत पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Monday, January 31, 2022

मध निषेध के तहत पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता सिकन्दरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट,

जमुई : सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ थाना अंतगर्त सोमबार को रघुनाथ पुर गाँव निवासी दशरथ पासवान पे - केशो  पासवान उम्र 48 वर्ष एवम नवकाडीह गाँव निवासी शंकर केवट पे - नन्हकू केवट उम्र 42 को मध निषेध के तहत लछुआड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही लछुआड़ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युबक शराब तस्करी में संलिप्त पाए गए थ। प्रखंड में शराब माफियो को अब खैर नही !  गिरफ्तार दोनों युबक को आगे की करवाई हेतु न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages