Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा :सोमवार को स्वच्छ रखने में सहयोग को लेकर झाझा रेन बसेरा से रैली निकाली गई जोकि बस स्टैंड होते हुए नगर पंचायत में भ्रमण किया जिसकी अध्यक्षता झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर शर्मा,ने की। मौके पर नगर मिशन प्रवक्ता गौरव सिंह ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 17 जनवरी से 31 जनवरी तक आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव मनाने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत एनयूएलएम का जो भी लंबित रिंन उनको पूर्ण कराने का और यह महोत्सव आयोजन कराने के संदर्भ में यह आयोजन रैली निकालकर आयोजित की गई। इस अभियान से लोगों को लंबित रिन उसे पूर्ण कराने और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक कराने को लेकर रैली निकाली गई। मौके पर सुप्रिया कुमारी, सुशील कुमार , रोहित राज , प्रकाश साब सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment