लछुआड़ थाना में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

लछुआड़ थाना में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

सिटी संवाददाता सिकन्दरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ थाना में रविबार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ! वही इस शांति समिति बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर अरबिंद कुमार ने की ! उपस्थित सभी शिक्षाविदों ,समाजसेवियों को थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा में प्रशासन द्वारा लायसेंस निर्गत नही की जायेगी और ना ही डी जे बजेगा ! कॉरेना काल होने के कारण भीड़ पर भी पाबंदी जारी रहेगी ! मास्क सहित अन्य नियमों में कोई कोताही बरदाश्त नही होगी ! प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज ने उपस्थित ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाने की अपील की ! बैठक में भुल्लो पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार ,पूर्व मुखिया शक्तिधर मिश्रा ,सरपंच छोटे लाल चौधरी ,चुन्नी यादव ,मदन ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages