शिक्षकों ने अलीगंज में सरकार के द्वारा शराबबंदी की मानिटरिंग आदेश प्रति को जलाकर विरोध जताया - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

शिक्षकों ने अलीगंज में सरकार के द्वारा शराबबंदी की मानिटरिंग आदेश प्रति को जलाकर विरोध जताया

*बीआरसी के समीप शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा निर्गत पञ की प्रतियां जलायी गयी। 
 सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/अलीगंज : प्रखंड के अलीगंज बाजार में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला। और बीआरसी के समीप बिहार सरकार के तुगलकी फरमान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा जारी की गई आदेश प्रतियों को जलाया। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।जिला सचिव ने कहा कि सरकार ने अब शिक्षको को बच्चो के पढाने के बजाय शराबियों एवं शराब कारोबारियो की खोज कर पुलिस प्रशासन को सूचित करने की तुगलकी फरमान से शिक्षकों की छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है।जिसे संघ कभी भी पूर्ण होने नहीं देगी। उन्होनें कहा कि अब प्रशासन शराबियों पर नकेल कसने में कामयाब नही हो पा रही है, तो गुरूजी अब पाठशाला के बजाय मधुशाला के झाकने का कार्य कर सकेंगे। और शराबियों एवं शराब माफिया पर नजर रखेंगे। सरकार की यह फरमान से पुरे राज्य के शिक्षक अपमानित हुए है।मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विश्व नाथ ठाकुर, भरत यादव, सतीश कुमार, रामाशीष भूईया, गया प्रसाद, विमलेश कुमार, श्रवण कुमार यादव, शैलेन्द्र ठाकुर के अलावे दर्जनो शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages