जमुई जिले की 29 जनवरी की खास खबरें :- - City Channel

Breaking

Saturday, January 29, 2022

जमुई जिले की 29 जनवरी की खास खबरें :-

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 01 - 14 फरवरी तक संचालित होगी

◆28 परीक्षा केंद्रों पर 21736 परीक्षार्थी आजमाएंगे अपना भाग्य।◆डीएम बोले : कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन हमारी प्राथमिकता।

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार, 

जमुई : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिकांश सम्बंधित जन उपस्थित थे।

  जिलाधिकारी श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि सम्बंधित परीक्षा 01 - 14 फरवरी तक संचालित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला में कुल 28 केंद्रों का गठन किया गया है जहां 21736 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। श्री सिंह ने इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा  दो पालियों में आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पाली पूर्वाह्न 09 : 30 से अपराह्न 12 : 45 तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 01 : 45 से  संध्या 05 : 00 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा के दरम्यान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाना है। कार्य में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
   जिलाधिकारी श्री सिंह ने गाइडलाइंस की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स का प्रवेश परीक्षा केंद्र वर्जित रहेगा। इसके अनुपालन के लिए सख्ती की जरूरत है। उन्होंने दंडाधिकारियों , केंद्राधीक्षकों के साथ सभी सम्बंधित जनों को इसके लिए सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र के बाहर निर्धारित दूरी तक विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ  पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। श्री सिंह ने इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को लक्ष्य के अनुरूप संचालित किए जाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , चलंत दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को विशेष तौर पर सचेत रहने का निर्देश दिया।
   मौके पर डीडीसी आरिफ अहसन , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीईओ कपिलदेव तिवारी समेत सभी दंडाधिकारी एवं सम्बंधित कर्मी उपस्थित थे। सबों ने जिलाधिकारी के निर्देशों को आत्मसात किया और उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प लिया।

(2)----बच्चों के खेल में हुई गोलीबारी, दो लोग घायल,पटना रेफर
🔹पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार।
🔹फिर गोलियों की गूंज से थर्राया संगथु गांव।

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के संगथु गांव में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष से जमकर गोलीबारी की गई। जिससे एक व्यक्ति के पेट में दो गोली लग गई जबकि दूसरे व्यक्ति के बांह में एक गोली लग गई। घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान मो मशले उद्दीन पिता स्व. मु. मोइन उद्दीन के पुत्र मु. मसलेउद्दीन और मु. शौकत के पुत्र मु  मोज़म्मिल के रुप में हुई है। घायल मु. मोज़म्मिल ने बताया कि गांव में ही सभी बच्चा क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान पप्पू मंडल और उनके सहयोगी द्वारा बच्चे को क्रिकेट खेलने से मना कर दिया और गाली-गालौज किया जाने लगा। इस दौरान मसलेउद्दीन और पप्पू मंडल के समर्थक द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी किया जाने लगा। जिससे दोनों घायल हो  गए। घायल द्वारा पप्पू मंडल, नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस कार्रवाई करते हुए सौरभ कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना में फिलहाल एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गोलीबारी के आरोपितों की भी पहचान हो गई है। जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस घटना के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

(3)------डीडीसी ने ओडीएफ प्लस के कार्यों की समीक्षा की
◆स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी : आरिफ।
◆कहा : जिले में ओडीएफ प्लस का काम शुरू।
◆बोले : 2024 - 25 तक जिले के सभी ग्राम पंचायत होंगे ओडीएफ प्लस।

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार, 

जमुई : उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में बैठक आहूत कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण (2020 - 21 और 2024 - 25) के अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन ओडीएफ प्लस के कार्यों की विंदुवार समीक्षा की गई।

   डीडीसी श्री अहसन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत ओडीएफ प्लस का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया जाना है। प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों और इससे जुड़े कर्मियों के क्षमतार्वधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। अब ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनेगा। इसमें पंचायत स्तर की सभी योजनाओं को शामिल कर पंचायती राज विभाग के ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए जिला से पंचायत स्तर तक समिति के गठन का कार्य प्रगति पर है। जिला स्तर पर जिला जल व स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष डीएम हैं। उपाध्यक्ष डीडीसी और सदस्य सचिव डीआरडीए के निदेशक होंगे। वहीं प्रखंड स्तर पर प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई के अध्यक्ष बीडीओ और सदस्य सचिव प्रखंड समन्वयक होंगे। इसके अलावा पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मुखिया तथा सदस्य सचिव पंचायत सचिव होंगे। इस अभियान के तहत जिले में पूर्व निर्मित शौचालय अगर क्षतिग्रस्त हो गया है तो उसकी मरम्मत भी करायी जाएगी। छुटे परिवार में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। गोवर्धन योजना के तहत गोबर से गोबर गैस तैयार किया जाएगा। कंपोस्ट तैयार कर खेत में उपयोग किया जाएगा। प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट के प्रबंधन पर कार्य होगा। स्नान के बाद निकले गंदा पानी , धूसर जल , बरसाती पानी , सेप्टिक टैंक से निकला गंदा पानी आदि का सम्बंधित योजना के तहत प्रबंधन किया जाना है।
    डीडीसी श्री अहसन ने कहा कि इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को 2024 - 25 तक ओडीएफ प्लस बनाया जाना है। उन्होंने ओडीएफ प्लस अंतर्गत 40 ग्राम पंचायतों को चिंहित कर कार्य योजना बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर बीडीओ और समन्वयक तथा पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का प्रारंभिक तौर पर उन्मुखीकरण किया जा चुका है। उन्होंने तय योजना को तीब्र गति से धरा पर उतारे जाने के लिए मनरेगा , कृषि , जीविका , पंचायतीराज एवं अन्य सम्बंधित विभागों के साथ संवाद स्थापित कर उनका यथोचित सहयोग लिए जाने की बात कही। उन्होंने गांव के सभी घरों के साथ विद्यालयों , आंगनवाड़ी केंद्रों , पंचायत भवनों आदि निजी और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय की सुलभता पर बल दिया। डीडीसी ने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निष्ठा के साथ कार्य करने की जरूरत बताई। उन्होंने इस दरम्यान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी अनिवार्य रूप से अनुपालन किए जाने की बात कही। उन्होंने महामारी पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल किए जाने के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन किए जाने पर भी बल दिया। 
   डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जीविका के परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह समेत कई अधिकारियों एवं सम्बंधित जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और डीडीसी के निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प व्यक्त किया।
प्रखंड प्रमुख ने बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं अलीगंज पीएचसी का किया निरीक्षण, कई कर्मी बिना सूचना अनुपस्थित

(4)--------प्रखंड क्षेत्र में आँगनबाड़ी केन्द्रों की लचर व्यवस्था पर प्रमुख ने जताया नाराजगी। 

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/अलीगंज : अलीगंज प्रखंड के प्रमुख रीना कुमारी ने गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। बाल विकास परियोजना कार्या लय में सीडीपीओ अनुपस्थित थीं। और एक सुपरवाईजर विमला देवी बिना सूचना अनुपस्थित थी। प्रमुख रीना कुमारी ने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर प्रखंड परियोजना समन्वय क मनीता कुमारी से निरीक्षण पंजी मांग की तो समनवयक ने बताया कि पंजी सीडीपीओ अपने पास रखती है। बालविकास परियोजना पदाधिकारी चकाई और ई अलीगंज सहित दो प्रखंड के प्रभार में है। जबकि दो सुपरवाईजर भी पदस्थापित जिसमें कर्मियों के द्वारा  एक मातृत्व अवकाश एक बिना सूचना अनुपस्थित बताई गई। प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आँगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी ढंग से केन्द्रो को संचालित  किया जा रहा है। प्रमुख ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कडी फटकार लगाते हुए अपने कार्यो में सुधार लाये और सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जाय। अधिकारियों की मनमानी से प्रखंड क्षेत्र में केन्द्रो पर टीएचआर व बच्चो को मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ बच्चो को नहीं मिल पा रहा है।प्रमुख ने बताया कि सीडीपीओ के अतिरिक्त प्रभार के कारण केन्द्रो पर मानिटरिंग नहीं होने के कारण लचर पचर व्यवस्था होकर रह गया है।और हर केन्द्रो से प्रति माह अवैध वसुली भी करने की शिकायत मिल रही है।जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रमुख ने बताया कि केन्द्रो का सही से संचालन व पोषक क्षेत्र में लाभुको को लाभ नही दिये जाने पर ग्रामीणों के शिकायत पर समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को भी लिखित पञ देकर शिकायत की गई है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित अधिकांश  आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। और योजनाओं का लाभ पोषक क्षेत्र में लाभुको को नहीं मिल पा रहा है। वहीं प्रखंड प्रमुख ने अलीगंज पीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया।

(5)-------नैना पासवान बनी लोजपा (र) के अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष,लोगों ने दी बधाई
🔹पार्टी के जमुई महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा संगीता पासवान  ने पञ देकर किया मनोनीत।

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/अलीगंज : अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव में लोक जन शक्ति रामविलास के  महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संगीता पासवान ने बैठक कर दरखा गांव निवासी सुमरन पासवान की पत्नी नैना पासवान को इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्षा संगीता पासवान ने कहा कि नैना पासवान के प्रखंड अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन मजबूत और सशक्त होगी। पिंकी  वर्मा ने कहा कि नैना पासवान के महिला  प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन मजबूत होगी। नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष नैना पासवान ने कहा कि पार्टी संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसकी मै ईमानदारी के साथ बिना द्वेष भावना के साथ पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। और अधिक से अधिक संख्या में  महिलाओं को पार्टी सदस्य बनाकर संगठन की मजबूत व सशक्त बनाने का काम करूंगी। मौके पर दिवाकर पासवान, ञिलोकी पासवान ( गायक) नगीना चंद्रवंशी, रोहित कुमार, पुतूल कुमारी, जयमंती देवी, सोनी कुमारी, सरिता देवी, रिकी देवी,सुनीता देवी, सुलेखा देवी, रेखा देवी, कुकुराज, सुभल पासवान, विजय राम, श्रवण कुमार, राजेन्द्र पंडित, सागर पासवान सहित दर्जनो लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

(6)-------नहीं रहे 1971 युद्ध के जांबाज फौजी मु. हनीफ खान

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/सिकन्दरा : सिकन्दरा प्रखंड में एक तरफ पूरा देश 73 वें गणतंत्र दिवस की खुशी मना रहा था तो वहीं सिकन्दरा नगर पंचायत स्थित नवाब टोली में 1971 के जंग के सिपाही मु.हनीफ खान दुनिया को अलविदा कह गए।

उनके निधन पर बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके अंतिम दर्शन को लेकर एसडीपीओ जमुई डा.राकेश कुमार के अलावा समाजसेवी गुड्डू यादव एवं सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की। एसडीपीओ ने कहा कि 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई को आज भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है। पाकिस्तान ने भारत के सामने अपने 93,000 सैनिकों के साथ घुटने टेक दिए थे। यह लड़ाई जितनी बड़ी थी, उतनी ही बड़ी इसकी जीत की भूमिका है। इस लड़ाई की कहानियां-किस्से आज भी लोगों के अंदर देशभक्ति के जज्बे को कई गुना बढ़ा देती है। नमन ऐसे वीर सपूतों को जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई।फौजी हनीफ खान की देशभक्ति को देश हमेशा याद रखेगा। गुड्डू यादव ने कहा कि फौजी साहब न सिर्फ देशभक्ति में अपनी अहम भूमिका निभाई है बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। मौलाना गफ्फारी ने कहा कि वे युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे।युवाओं को हमेशा देशभक्ति के प्रति प्रेरित करते थे। बता दें कि फौजी हनीफ खान के दिलों में देश की सेवा करने का जज्बा इस तरह से था कि वह खुद तो बीएसएफ में थे सेवानिवृति के बाद उन्होंने अपने बेटे और अपने पोते को भी देश की सेवा में लगा दिया। उनके बेटे रियाज खान भी बीएसएफ जवान के रूप में देश की सेवा की। जब रियाज खान सेवानिवृत हुए तो उनके बेटे अर्थात हनीफ खान के पोते मु.नदीम खान जो वर्तमान में राजस्थान बार्डर पर है तो वही दूसरा पोता मु.जावेद खान उर्फ रिंकू खान वर्तमान में पंजाब बार्डर पर देश की सेवा में लगा है। इस तरह से फौजी हनीफ खान का एक कुंबा देश की सेवा करता आ रहा है। फौजी मु.हनीफ खान लगातार 20 वर्षों से सिकन्दरा जामा मस्जिद के सदर भी थे।

(7)-----जमीन से संबंधित मामले के निपटारे को लेकर आदर्श थाना मे लगा जनता दरबार 

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/झाझा : जमीन से संबंधित समस्याओ के समाधान को लेकर झाझा आदर्श थाना मे जनता दरबार का आयोजन थाना अध्यक्ष राजेश शरण की अध्यक्षता में किया गया। जनता दरबार मे सीओ श्रीनिवास एवं अंचलकर्मी उपस्थित हुये। जनता दरबार मे अधिकाशंता मामला पुराना ही सामने आया। जिसमे जमीन से संबंधित होने वाले समस्याओ के समाधान के लिये पदाधिकारी ने दोनो पक्षो से जमीन से संबंधित कागजात लेकर समझौता करवाया। वही नये मामले मे कानन निवासी कुन्ती देवी ने दूसरे पक्ष महेन्द्र ठाकुर पर हिस्से को लेकर हो रहे विवाद को लेकर आवेदन दिया तो वहीं नावाडीह निवासी अनिल वर्णवाल ने दूसरे पक्ष बचनदेव यादव अपने अपने जमीन पर दावा करने को लेकर आवेदन दिया, पुरानी बाजार निवासी गणेश वरवाल ने दूसरे पक्ष कारू मांझी पर जबरन जमीन पर घेरा कर लेने पर सीओ ने नापी कराने को कहा। सीओ ने बताया कि अधिकांशता मामला पुराना था जिसमे कई मामलो का समाधान किया गया।

(8)-------7‍3 स्थलों पर चला टीका कार्य , 955 लोगों ने लिया कोविड टीका 

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/झाझा : जिलाधिकारी जमुई के निर्देशानुसार झाझा में वैक्सीनेशन हेतु नामित सत्र स्थलों पर संक्रमण को पछाड़ने के लिए टीका दिया जा रहा है। रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका दिये जाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने ने बताया कि शनिवार को अभियान टीकाकरण कार्य प्रखंड क्षेत्र मे चलाया गया। इस दौरान झाझा स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में 73 स्थलों पर कैंप तथा डोर टू डोर अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुये रेफरल असप्ताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि 15-18 वर्ष बाले 65 किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिया गया , 18 से अधिक उम्र वालो मे फर्स्ट डोज 237 और सेकंड डोज 611 , लोगों ने लिया वही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 42 लोगो को कोविड 19 का टीका दिया गया। टोटल प्रखंड में 955 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया।

(9)--------बोस बगान ने पुरानी बाजार को 19 रन से हराकर जीता फाइनल मैच

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/झाझा :एमजीएस स्कूल  के खेल मैदान मे शनिवार को एमडीसीसी क्लब झाझा के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया।फाइनल मैच मे बोसबगान बनाम पुरानी बाजार टीम के बीच खेला गया।दोनो टीमो के बीच हुये टाॅस मे बोसबगान टीम ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया। जिसमे बोसबगान टीम के खिलाड़ी पिंटू ने 33 गंेद मे सात चैके  और चार छक्के की धुंआधार पारी खेलते हुये अपनी टीम के लिये 68 रन व हकीब ने 24 गेंद मे चार चैके और दो छक्के की मदद से 37 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। जबाबी पारी मे उतरी पुरानी बाजार की टीम निर्धारित 12 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी। जिसमे अमित ने 11 गेंद मे 24,बिटटू ने 11 गेंद मे 26 रन, ललित ने 8 गंेद मे 20 रन का स्कोर अपने टीम के लिये जोड़े। वही फाइनल मैच बोसबगान टीम 19 रन से विजेता बना। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व वार्ड पार्षद बिपुल झा एवं प्रदीप झा, गौरव सिंह राठौड़, आयोजन समिति के संयोजक प्रीतम राजहंस ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्राॅफी नगद पाॅच हजार रू0 तथा उपविजेता टीम को ट्राॅफी और नगद 2500 रू0 का ईनाम दिया। फाइनल मैच मे मेन आॅफ द मैच का पुरस्कार पिंटू को दिया गया। वही अतिथियो ने इस दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित भी किया।

(10)------नेहरू युवा केंद्र ने किया स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन 

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता खैरा से सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, 

जमुई : नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वाधान में खैरा प्रखंड स्थित नरियाना गांव में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 85 बच्चों को स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक महोदय वाहिद हुसैन तथा  राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश गुप्ता और जितेंद्र कुमार (शिक्षक) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मौके पर उपस्थित राकेश गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही समृद्धि है जिस तरह से हम अपने  घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी तरह हम अपने आस-पड़ोस गली मोहल्ले को भी साफ रखें और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचें। वहीं मौके पर उपस्थित लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक महोदय मोहम्मद वाहिद हुसैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जितना अधिक हो सके पेड़ लगाइए पेड ही एक ऐसा कारक है जिससे हमारा वायुमंडल शुद्ध रहेगा और हम स्वच्छ हवा स्वांस ले सकेंगे साथ ही साथ अपने गली मोहल्ले अपने आसपास को साफ रखें और स्वस्थ रहें। सेवा भाव और सकारात्मक मानसिकता के साथ पूरे गाँव में सफाई अभियान चलाएं गाँवों को स्वच्छ,  प्लास्टिक मुक्त और हरा-भरा बनाने के लिए चुनौतियों और बाधाओं को दूर कर एक स्वच्छ एवं सुन्दर गांव का निर्माण करें ।वहीं उपस्थित मनोज गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जंगलों की कटाई हो रही है, हो सकता है आने वाले दिनों में हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाए इसलिए इसकी तैयारी अभी से करें और जितना ज्यादा हो सके पेड़ लगाएं । साथ ही साथ अपने कूड़े कचरे का सही निस्तारण करें। प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल नहीं करें प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक है। प्लास्टिक को हम डिस्पोज नहीं कर सकते हैं इसलिए बेहतर है हम प्लास्टिक का उपयोग ना के बराबर करें प्लास्टिक प्रदूषण पृथ्वी के पर्यावरण में प्लास्टिक की वस्तुओं और कणों का संचय है जो मनुष्यों और जानवरों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। प्लास्टिक सस्ती और टिकाऊ हैं, जिसके परिणामस्वरूप मनुष्यों द्वारा प्लास्टिक का उत्पादन बहुत उच्च स्तर पर है। प्लास्टिक प्रदूषण से भूमि, जलमार्ग और महासागर सभी प्रभावित हो सकते हैं। जीवों, विशेष रूप से जानवरों, को या तो यांत्रिक प्रभावों से नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस मौके पर शिक्षक जितेंद्र कुमार, दिव्या कुमारी ,नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमित कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Pages