◆पराक्रमी एसपी ने भी दिखाया पराक्रम , भयमुक्त होकर काम करने का दिया संदेश।◆जिला प्रशासन की सजगता से वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व को उमंग के साथ मनाया।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चतुर्थ चरण में जमुई जिलांतर्गत सोनो प्रखंड के कुल 19 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद , मुखिया , पंचायत समिति , सरपंच , ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के लिए मतदान कराया गया। लोकतंत्र के महापर्व को मतदाताओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया। चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
जमुई जिले के सोनो प्रखंड का जिक्र आते ही नक्सली हिंसा की तस्वीर आंखों के सामने तैरने लगती है। मगर यहां के साहसी जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पराक्रमी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने हिम्मत का परिचय देते हुए सोनो प्रखंड के दूरवर्ती इलाकों का दौरा किया और नक्सलियों की मांद में जाकर पंचायत चुनाव 2021 से सम्बंधित मतदान का जायजा लिया।
गौरतलब है कि सोनो प्रखंड झारखंड की सीमा से सटता है। इस इलाके में माओवादियों का आतंक है। ग्रामीणों से लेकर सरकारी मशीनरी को धमकाना उनके लिए आम बात है। घने जंगलों में बसे ग्रामीण इलाकों में सरकारी अमला भी जाने से डरता है। डीएम श्री सिंह एवं एसपी श्री मंडल ने कर्मचारियों के साथ मतदाताओं का डर खत्म करने और उनमें प्रशासन के प्रति भरोसा पैदा करने के लिए माओवादियों की मांद में दस्तक दिया तथा दर्जनों किलोमीटर की यात्रा कर मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयरहित वातावरण में संपन्न कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चतुर्थ चरण के लिए पंचायत चुनाव हेतु मतदान सुबह 07 : 00 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 04 : 00 बजे शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। उन्होंने सोनो प्रखंड के दूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित लालीलेवार ग्राम पंचायत के चरकापत्थर स्थित मतदान केंद्र संख्या 40 , चुरहैत ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 76 समेत दर्जनों मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बूथों पर तैनात अधिकारी और मतदान कर्मियों ने स्वच्छ , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराकर नया इतिहास का लेखन किया है।
डीएम श्री सिंह ने दूरवर्ती मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देख कर मुदित होते हुए कहा कि यह जिला प्रशासन पर भरोसा का परिचायक है। उन्होंने पंक्तिबद्ध सभी वोटरों का हौसला अफजाई कर उन्हें मतदान का अवसर दिलाया और मजबूत लोकतंत्र के लिए उनका क्षमतावर्धन किया। डीएम श्री सिंह ने सोनो प्रखंड में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वस्थ प्रजातंत्र का परिचायक है। श्री सिंह की सहृदयता और नक्सली क्षेत्रों का भ्रमण हर किसी को रोमांचित कर रहा है।
पराकर्मी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने मतदान संपन्न होने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों को चप्पे - चप्पे पर तैनात किया गया था। उन्होंने दल - बल के साथ दर्जनों मतदान केंद्रों का भ्रमण किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अभेद्य सुरक्षा ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने का कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री मंडल ने स्वयं सीमा क्षेत्र पर कड़ी चौकसी बरती और वहां आस - पास के मतदाताओं के साथ प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों का हौसला अफजाई किया। श्री मंडल ने भयमुक्त चुनाव संपन्न होने पर खुशी जताया।
युवा डीडीसी आरिफ अहसन अहले सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सजग और सचेत नजर आए। उन्होंने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की और मतदाताओं के साथ मतदानकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। श्री अहसन ने भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर खुशी का इजहार किया है।
उधर डीटीओ कुमार अनुज ने जिला प्रशासन द्वारा देय दायित्वों का बखुबी से निर्वहन किया। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी।
इधर एएसपी अभियान सुधांशु कुमार , एसडीओ अभय कुमार तिवारी , वरीय उप समाहर्त्ता भारती राज , स्वतंत्र कुमार सुमन , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह आदि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी देय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया और पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment