*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर खतौली से राजीव शर्मा की रिपोर्ट,
मुजफ्फरनगर खतौली : आपको बता दे की श्री धर्मवीर सिंह पुत्र मटरू सिंह पता आर्य पुरी फलावदा रोड खतौली के साथ कुछ युवकों ने जान से मारने की नियत से गंभीर रूप से घायल कर दिया था लेकिन 16 दिन बीत चुके हैं अभी तक पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जबकि एफ आई आर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखी गई है।
यदि एक-दो दिन में कार्यवाही नहीं की जाती है तो आजाद समाज पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी वह थाने में धरना देगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खतौली आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष हरिमोहन, आजाद समाज पार्टी जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, आजाद समाज पार्टी नगर अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, आजाद समाज पार्टी नगर कोषाध्यक्ष शावेज काजमी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment