नव युवक संध के द्वारा अनलॉक में भी निरंतर चलाया जा रहा है लंगर - City Channel

Breaking

Wednesday, June 16, 2021

नव युवक संध के द्वारा अनलॉक में भी निरंतर चलाया जा रहा है लंगर


*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.

सिटी संवाददाता झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट,

 जमुई  : झाझा स्टेशन प्रांगण में नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा ऑन लॉक में भी वहां मौजूद बड़ी संख्या में वंचित लोगों के लिए लंगर चालू कर भोजन मुहैया करा रहें हैं। इसी संदर्भ में नव युवक संध संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने खुद से लोगों को अपनें हाथों भोजन कराया साथ ही कहा कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में मेरे द्वारा निरंतर दो वक्त का भोजन का मुहैया कराया गया और इस बार भी मेरे द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।



हालांकि इनके द्वारा गरीब शोषित वंचित को लेकर यह काफी चिंतित रहते हैं। यह सदेव सहयोग देने के लिए लोगों के प्रति तत्पर रहते हैं। मौके पर श्री राठौड़ ने बताया कि सरकार का कोई भी मापदंड हम लोगों के लिए सहयोग के लिए खड़ा नहीं होता है। सरकार अगर हम लोगों के लिए काम करें तो मुझे लगता है की झाझा के विभिन्न क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। इस अनलॉक में भी हमने जो कोरोना काल में लोगों की सेवा किया है जहां तक संभव हो पाया मैंने यथासंभव सहयोग कर पाया।



लोगों को भरपेट भोजन करा पाया और आज भी लंगर में बहुत बड़े पैमाने पर लोगों ने भोजन ग्रहण किया और जब ऐसे लोग भोजन ग्रहण करते हैं तो हमारी आत्मा को शांति सकून मिलता है। ईश्वर हमको इतना सामर्थ वान बनाया है कि हम कम से कम कुछ गरीबों को मदद कर पाते हैं और आगे भी जब जब भी परिस्थितियां विकट होगी तो हम अपने और से लंगर का यहां रूपरेखा तैयार करेंगे और लंगर का सेवा चालू रखेंगे। अब तो हालात सामान्य हो चुका है फिर भी जरूरतमंद लाचार लोगों के लिए हम निरंतर सेवा देने का कार्य करते रहेंगे।



No comments:

Post a Comment

Pages