चाचा और भाई पर चलाई गोली, युवक हुआ घायल - City Channel

Breaking

Sunday, June 13, 2021

चाचा और भाई पर चलाई गोली, युवक हुआ घायल


👉पैर के आर-पार हुई गोली, आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

👉सड़क हादसा में युवक की मौत के बाद चाचा-भतीजा में हुआ था विवाद।

👉पुलिस ने आरोपित टिंकल पांडेय को किया गिरफ्तार।

*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो जमुई से राजीव रंजन की रिपोर्ट, 


जमुई : जमुई शहर के महाराजगंज स्थित पुस्तकालय के समीप रविवार को परिवारिक रंजिश में भतीजे ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई पर गोली चला दी। लेकिन गोली उसके चाचा को न लगकर उसके साथी को ही लग गई और बाएं पैर को भेदते हुए आरपार हो गई। जिसे घायल अवस्था में आरोपित टिंकल पांडेय और सहयोगी युवक द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


 


जहां घर युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान महिसौड़ी निवासी आनंद कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिन्हा के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार फौरन सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उसके बाद एक आरोपित पप्पू पांडेय के पुत्र टिंकल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



बता दें कि आरोपित के चचेरे भाई शुभम कुमार की सड़क हादसा में इलाज के दौरान पटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी। शुभम की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ था। पुत्र की जुदाई में पिता रिंकू पांडेय आक्रोश में कुछ से कुछ बोल रहे थे जो उसके चचेरे भाई टिंकल पांडेय को नागंवार गुजरा और पिस्तौल निकाल कर अपने चाचा विभूति पांडेय व चचेरे भाई रिंकू पांडेय पर तान दिया और गोली चला दी। लेकिन गोली अन्य युवक गुड्डू सिन्हा के पैर लग गई और वह घायल हो गया।



2 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. वो साथी नही था गुड्डू सिन्हा का

    ReplyDelete

Pages