सदर अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) शीघ्र होगा चालू : डीएम - City Channel

Breaking

Sunday, June 13, 2021

सदर अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) शीघ्र होगा चालू : डीएम


👉कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर।


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.



सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार


जमुई :  जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की अहम इकाई स्वास्थ्य विभाग सजग और सतर्क है। तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर सदर अस्पताल परिसर में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) का निर्माण कार्य तीब्र गति से कराया जा रहा है। 



    उन्होंने आगे कहा कि सदर अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर शिशु वार्ड के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गयी है। यह वार्ड करीब 150 बेड की क्षमता वाला होगा। बाद में जरूरत के मुताबिक शय्या की संख्या बढ़ाई जाएगी।  

        जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि शिशु वार्ड के लिए चयनित भवन के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। यहां कोरोना संक्रमित बच्चों की उचित देखभाल के लिए चिकिसक एवं स्वास्थ्यकर्मी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे। वार्ड में दवा , बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर , कन्संट्रेटर आदि जीवन रक्षक उपकरणों का भी पुख्ता प्रबंध रहेगा। 



      डीएम श्री सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तैयार होने वाले डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) में एक साल से लेकर 14 वर्ष के बच्चों का समुचित इलाज किया जाएगा । 150 शय्या वाले शिशु वार्ड का निर्माण कार्य  द्रुत गति से जारी है और यह शीघ्र सुसज्जित रूप में परिलक्षित होगा। 



     उधर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने आगे कहा कि संभावित तीसरी लहर में संक्रमित बच्चों के इलाज को लेकर शिशु वार्ड में पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने कहा कि यहां महामारी  के इलाज के लिए सारे जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे। संक्रमित बच्चे जो भी यहां आएंगे , उन्हें यथोचित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।



       इधर सदर अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) का निर्माण कराये जाने की जानकारी पाकर जिलावासी मुदित हैं। आमजन जिलाधिकारी के कल्याणकारी सोच की तारीफ कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages