आरोपी को न्यायालय द्वारा हिरासत में लेने की खबर को जानकर दलित एकता मंच जमुई ने उच्चतम न्यायालय से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की - City Channel

Breaking

Tuesday, June 15, 2021

आरोपी को न्यायालय द्वारा हिरासत में लेने की खबर को जानकर दलित एकता मंच जमुई ने उच्चतम न्यायालय से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, जमुई

    सोमवार को दलित नेता गोल्डन अम्बेडकर को उचित इंसाफ मिला। कानून से कोई बच नहीं सकता वहीं सोमवार को खैरा थाना कांड संख्या -508/20 के मुख्य आरोपी को जमुई न्यायालय ने हिरासत में लिया।
    बता दें कि विगत 14 दिसम्बर 2020 को मंत्री सुमित कुमार सिंह के काफिला में दलित नेता गोल्डन अम्बेडकर पर पहले से इंतजार कर रहे आधा दर्जन अपराधी ने अचानक हैवानियत की तरह जानलेवा हमला मांगोबंदर में किया था। जिसपर वरिय पुलिस प्रशासन ने 24 घंटा के अंदर गिरफ्तारी का आदेश दिया था। खैरा थाना की लापरवाही से गिरफ्तारी नहीं हो पाया और जिसमें छः में दरोगा के मदद से पांच अपराधी मौका पाकर न्यायालय से बेल ले लिया गया था। वहीं लगभग 6 महिना से मुख्य आरोपी फरार था। इंसाफ के लिए बिहार के मुख्यमंत्री , अनुसूचित जाति आयोग, डीजीपी बिहार, आईजी भागलपुर, डीआईजी मुंगेर सहित जमुई एसपी तक इंसाफ व कार्रवाई के लिए गुहार लगाया गया था। अंतिम में वरिय पुलिस प्रशासन के दबाव में आरोपी निवास सिंह उर्फ छोटी सिंह ने आज सोमवार को जमुई न्यायालय में बेल कराने गया जहाँ गंभीर आरोप समझकर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। जिसपर उक्त खबर सुनकर तमाम दलित समुदाय एवं सहयोगियों ने न्यायालय को धन्यवाद देते हुए मीडिया के माध्यम से मांग करता है कि ऐसे हैवानियत को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए दण्ड दी जाय ताकि पुनः दोबारा घटना करने की साहस न हो सके।

No comments:

Post a Comment

Pages