*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर खतौली से राजीव शर्मा की रिपोर्ट।
ग्राम निराना के रहने वाले किसान जनेश्वर की नाबालिक पुत्री सीमा उम्र (15) वर्ष जाति हरिजन अपनी माता के साथ दोपहर के समय घास काटने जंगल में गई थी उसके बाद वह दोनो अलग हो गई सीमा को उसकी मां ओर गांव की कुछ महिलाओं द्वारा बहुत तलाश करने पर उसका कुछ पता नही चला महिला ने घर पहुंच कर ग्रामवासियों को सूचना दी। ग्रामवासियों द्वारा रात को भी सीमा को तलाश किया परंतु उसका कोई सुराग नही लगा रात करीब 1.30 बजे सीमा गुमसुम अवस्था में घर पहुंची और घर वालो के पूछने पर उसने बताया कि जंगल में घास काटते वक्त अब्बू बकर कुरैशी पुत्र शहजाद कुरैशी उसे कुछ सूंघा कर रजवाहे के पास एक होटल में ले गया जहां अब्बू बकर ने उसके साथ बलात्कार किया।
परिजनों द्वारा सिखेड़ा थाने में तहरीर दी सीमा का मेडिकल कराया गया जिसमे बलात्कार की पुष्टि हुई है। परिजनों द्वारा क्षेत्र के नेताओ को घटना की जानकारी दी गयी है और मदद की गुहार लगायी है। जिसमे आज श्याम लाल बच्ची सैनी , कमल गौतम , बसपा जिलाध्यक्ष , सत्यदेव शर्मा , पंकज सैनी ओर खतौली विधानसभा अध्यक्ष मनीष बौद्ध, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अंसारी और भीम आर्मी की समस्त टीम मौजूद रही। वहीं इनलोगों ने सिखेड़ा थाने मुजफ्फरनगर पहुंच कर मुकदमा और पीड़ित को न्याय दिलवाने की बात कही और प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment