व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला आरोपी व्यक्ति
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार से एक किराना व्यवसायी संजय साह से 50 हजार रंगदारी मांगने की शिकायत चंद्रदीप पुलिस से लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में व्यवसायी संजय साह ने बताया कि सोनखार गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र निरंजन सिंह रविवार को राञि दस बजे देशी कट्टा से फायरिंग कर अपराधी घर में घुस गया। और हथियार का भय दिखाकर पचास हजार रूपया मांगने लगा और नही देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला।
व्यवसायी ने चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।जिस पर चंद्रदीप पुलिस ने 66/21 कांड संख्या दर्ज कर आरोपी को घर से एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधयक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने के आरोपी सोनखार गांव निवासी निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment