झुमराज मंदिर में परिसर लगी भीड़
अनलांक होते ही बाबा झुमराज मंदिर स्थान में लगने लगी वाहनों की लम्बी कतार।
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो प्रखंड के अंतर्गत बटिया बाजार स्थित बाबा झुमराज मंदिर परिसर मैं सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी भीड़। इस दौरान कोरोना रोक थाम के लिए सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं होते देखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग कि धज्जियां उड़ी।
श्रद्धालुओं के द्वारा हजारों कि संख्या से ज्यादा लोगों बाबा झुमराज मंदिर परिसर में पहुंचकर बकरे की बलि देने पहुंचे। वहीं मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने बकरे कि बलि देने के एवज में अवेध राशि भी ली गई।
जबकि इस मंदिर परिसर धार्मिक न्यास बोर्ड कमिटी पटना के द्वारा इस मंदिर परिसर में धार्मिक न्यास कमिटी कि गठन भी की गयी थी, और बकरे की बलि प्रति 45 रुपए व संस्कार मुंडन के लिए 51 रुपए निर्धारित की गई,जो नियमों कि पालन नहीं होते देखा गया। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए देश में लांक डाउन का ऐलान किया गया था। मगर लोगों इसे गंभीरता से लेने का नाम ही नहीं लें रहें हैं, ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग कि धज्जियां उड़ा रहे है, और भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा कोविड 19 की सारी नियमों को ताक पर रख पूजा अर्चना व बकरे की बलि दिया जो सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण को आमंत्रित करने का खेल दिनभर जारी रहा। ऐसे में धार्मिक स्थानों पर जाम के उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बताते चलेगी झुमराजस्थान में पिछले एक साल से पूजा अर्चना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पाबंदी लगा रखा है , लेकिन अनलॉक होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मंदिर परिसर में वाहनों कि पार्किंग नहीं होने से वाहनों को मुख्य सड़क एनएच 333 मुख्य मार्ग के किनारे दोनों तरफ वाहनों को लगा देते हैं, जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटनाएं घट सकती है। सोनो पुलिस के द्वारा भीड़ को नियंत्रित के लिए छोटी बड़ी वाहनों को मंदिर परिसर में जाने से रोका गया।
No comments:
Post a Comment