*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई
जिले के झाझा थाने में मोटरसाइकिल लूट काण्ड के मोस्ट वांटेड अभियुक्त दीपक वर्णवाल को बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व झाझा थानाध्यक्ष श्री कांत कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से छापामारी कर बरहट थाना क्षेत्र के लखैय गाँव से शनिवार 19 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त दीपक वर्णवाल पिता भगवान वर्णवाल साकिनः लखैय थाना बरहट जिला जमुई के रहने वाले हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मोटरसाइकिल लूट काण्ड के मोस्ट वांटेड अभियुक्त दीपक वर्णवाल के विरूद्ध झाझा थाने में काण्ड संख्याँ 148/19 दर्ज है।जिसका वो प्राथमिकी अभियुक्त है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर झाझा पुलिस लगातार दविश बनाये रखा। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष श्री कांत कुमार मंडल व बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसके पैतृक गांव लखैय से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment