आर.के. सिन्हा संस्थापक सदस्य भाजपा एवं
पूर्व सांसद, राज्य सभा
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट
पटना : संस्थापक सदस्य भाजपा एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बहुत अच्छे कदम उठायें है। पहली बार महिला उद्यमियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। दूसरी खास बात यह है कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में अनुमंडलाधिकारियो, अंचल अधिकारियों, थानाध्यक्षों आदि सभी पदों पर 35 प्रतिशत तक महिलाओं के पोस्टिंग की व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं। यह बहुत ही अच्छा निर्णय है। लेकिन सरकार को देखना यह होगा कि जो महिला उद्यमी इस कोरोना में बंगलोर, पुणे और चेन्नई से अपनी लाखों की नौकरी छोड़ कर बिहार वापस आयी हैं, कुछ करना चाहती हैं।
अगर, वे लाल फीताशाही में फंसेंगी तो फिर लौट कर बिहार छोड़कर वापस चली जायेंगी। इसलिए उद्योग मंत्री श्री शहनवाज हुसैन जी से मेरा अनुरोध है कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें और महिला उद्यमियों का प्रोत्साहन सुनिश्चित करें। सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कम से कम 35 प्रतिशत महिलायें सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के पद पर उपलब्ध हैं या नहीं।यदि उनकी वर्तमान में उपलब्धता ही नहीं है तो उसे भी सुनिश्चित करना होगा।
No comments:
Post a Comment