फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन - City Channel

Breaking

Saturday, February 20, 2021

फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन


सिटी संवाददाता झाझा अमरनाथ राजहंस की रिपोर्ट 

जमुई : शनिवार को झाझवासियों के द्वारा लोकडाउन अवधि की फीस में 50 % माफी को लेकर झाझा नगर भ्रमण करते हुए सेन्ट जोसेफ हाई स्कूल झाझा पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत प्रिंसिपल को 2 सूत्री मांग को सौंपा गया।वहीं झाझा बाज़ार में भी रोड शो किया गया। सभी अभिभावकों के द्वारा, समाजसेवी सूर्या वत्स के अलावा दवाई एसोसियन के सदस्यों सहित झाझा बाजार के कई गणमान्य अभिवावकों की संख्या देखी गई। 

No comments:

Post a Comment

Pages