सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के विज्ञान एंव प्रौधोगिकी मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उन्हें स्वागत किया। जैसे ही मंत्री प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बटिया बाजार के निकट झुमराज बाबा मंदिर पहुंचे, बाबा झुमराज मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर अपने समस्त मतदाताओं की सकुशल के लिए शुभकामनाएं भी मांगी,मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी और यहां की ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में लांक डाउन होने से अभी तक इस मंदिर में पूजा अर्चना व बकरे की बलि प्रथा बंद हो गई, ग्रामीणों ने मंत्री से आग्रह किया कि इस मंदिर में जल्द ही पूजा अर्चना बन्द पढ़े को जल्द चालू करने को कहा गया, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम इसके धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से बात करके हम जल्द ही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना शुरू करवाने की प्रयास करूंगा, ।मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पंच मुखी हनुमान मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना किया, मौके पर उपस्थित समाजसेवी लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल,आशीष बरनवाल, वीकास बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, मोहन यादव, तालेवर सिंह, जानकी सिंह,मनोज सिंह, राकेश सिंह,,सहित दर्जनों समर्थकों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment