समय सीमा के साथ करें सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन,डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी पकडे जाने पर होगी कड़ी कारवाई : एसडीओ - City Channel

Breaking

Saturday, February 13, 2021

समय सीमा के साथ करें सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन,डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी पकडे जाने पर होगी कड़ी कारवाई : एसडीओ


सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : सरस्वती पूजा को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार की दोपहर प्रखंड के पूजा समितियों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाधयक्ष आदित्य कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी ने बताया कि समय सीमा के अनुसार प्रतिमा स्थापित व विसर्जन करें तथा पूजा के दौरान डीजे बजाना व अश्लील गानों बजाने पर पूर्ण पाबंदी है।


अगर आदेश के बावजूद भी कोई पूजा समिति के डीजे बजाया जाता है तो पकडे जाने पर पूजा समिति एवं डीजे संचालक पर भी कड़ी कारवाई की जाएगी। बैठक में शिरकत कर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधा की देवी सरस्वती पूजा शान्ति व विधा की धोतक हैं। 

इसलिए पूजा के दौरान अश्लील गाना व डीजे पर पूर्ण पाबंदी है। शान्ति पूर्ण विद्या की माता की पूजा अर्चना करें। एसडीपीओ डॉ० राकेश कुमार ने कहा कि बिना अनुमति व लाईसेंस की पुजा नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की सूचना मिले व जानकारी स्थानीय थानाधयक्ष को मोबाइल पर दे।

उन्होंने कहा कि अगर पूजा के दौरान अश्लील गाना व डीजे बजाया जाता है तो पकडे जाने पर पूजा समिति पर कारवाई किया जाएगा। समय सीमा व प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिमा विसर्जन हर हाल में कर ले। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० शमशीर मल्लिक, थानाधयक्ष आदित्य कुमार, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा, समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद, मुखिया मो ओवैदुलाह, दिलीप रावत, देवनंदन यादव, योगी यादव, सरपंच राजेश मालाकार, राणा रामनरेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामू यादव, रवि कुमार, सुरेश यादव, रंधीर यादव, मुंशी विजय कुमार, नीतिश कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Pages