सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई : भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रशिक्षण शिविर में केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाकर संगठन को और मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया।भाजपा के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रखंड के माधोपुर मंडल के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन माधोपुर में किया गया। सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतु यादव , जिला मंत्री मनोज पोद्दार, उपाध्यक्ष परमानंद सिंह मंडल अध्यक्ष मनोरंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप जलाकर प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत किया।
प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता माधोपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन पांडेय ने कि जबकि मंच संचालन जिला मंत्री सह माधोपुर मण्डल प्रशिक्षण शिविर प्रभारी मनोज पोद्दार ने किया।जहां जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष संतु यादव ने जनसंघ से लेकर भाजपा का गठन होने के बाद से अब तक के सफर में हुए संघर्ष का विस्तार से उल्लेख किया।
साथ ही अन्य कई वक्ताओं ने पार्टी के विषय में विस्तार से चर्चा की। मौके पर सुधांशु कुमार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाण्डेय, प्रताप वर्मा, रमन कुमार , प्रभात कुमार, उमेश राय, आशीष राय, सन्नी यादव, नरेश दास,बिपिन गुप्ता, मिथलेश वर्मा, ललन मथुरी, राजेन्द्र माथुर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment