सिटी संवाददाता झाझा अमरनाथ राजहंस की रिपोर्ट
जमुई : इस कोरोना काल में संत जोसेफ स्कूल झाझा और सरडोनिक्स पब्लिक स्कूल झाझा के विरोध में अलग अलग अभिभावक गणों का एक मीटिंग झाझा के पुरानी बाजार स्थित श्री शिवनंदन यादव पार्क में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अभिभावक संघ का निर्माण किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में अभिभावक गण ने कहा कि पहले दरख्वास्त किया जाएगा फिर बाद में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। सबों का एक स्वर में एक ही विचार है की फीस को माफ किया जाए या कुछ ऐसा रास्ता निकाला जाए ताकि अभिभावक के ऊपर आर्थिक बोझ कम पड़े। 1 विद्यार्थी का लगभग 20 हजार का बिल कोरोना काल में मिला है ऐसे में जबकि कई लोगों की नौकरी चली गई है। क्या प्राइवेट स्कूल जो इतने साल से कमाते आ रहे हैं या कमा कर जमा किए हैं क्या उन्हें उदारवादी नीति का परिचय नहीं देना चाहिए। जबकि विद्यालय में कार्यरत रहे उन शिक्षकों को विद्यालय द्वारा पूर्ण वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। बल्कि शिक्षकों के वेतन देने वाले मुद्दे पर भी विचार आना चाहिए।
No comments:
Post a Comment