सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : शुक्रवार को कांग्रेस भवन जमुई में एक अति आवश्यक बैठक बुलाया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि 25-02-2021 को बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास जी का आगमन जमुई होने जा रहा है और 26-02-2021 को दीन 11:00 बजे कांग्रेश भवन जमुई में बैठक करेंगे। ततपश्चात 12:00 बजे कांग्रेस भवन जमुई से सतगामा तक किसान सत्याग्रह पद यात्रा निकाला जाएगा, जिसमें प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० समीर कुमार सिंह, सीएलपी लीडर अजीत शर्मा के साथ कई वरिष्ठ नेता गण भाग लेंगे। जिसमें तमाम कांग्रेश परिवार से आग्रह किया है कि 26 तारीख को कांग्रेस भवन 10:00 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में आवे और कार्यक्रम को सफल बना दें और सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देशित किया जा रहा है कि आप लोग भी स-सम्मान अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता आकर कार्यक्रम को सफल बना दें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण महिला कांग्रेस के अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आएं और कार्यक्रम को सफल बना दे। जिला कांग्रेस व महिला कांग्रेस के द्वारा तैयारी जोरों पर है
No comments:
Post a Comment