सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
देवघर : गुरुवार को जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया। वही धरना का नेतृत्व आशुतोष झा ने किया। आशुतोष झा ने बताया कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर देवघर एवं जसीडीह मधुपुर सारठ मोहनपुर सारवां के पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस मौके पर दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद थे। वही अपने मांगो को लेकर उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सुपुर्द किया। जिसमें मांग किया की जिसका स्वास्थ्य बीमा नहीं किया गया है, उन्हें किया जाए। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सरकार की तर्ज पर झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मांग किया गया। मौके पर मधुपुर देवघर जसीडीह मोहनपुर देवीपुर सारठ शारवा आदि के पत्रकार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment