कुशलता पूर्वक हुई कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा - City Channel

Breaking

Friday, February 19, 2021

कुशलता पूर्वक हुई कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा


दो पालियों में होने वाले तीसरे दिन के आयोजित परीक्षा में 08 विद्यार्थी निष्कासित जबकि 493 छात्र एवं छात्राएँ रहे अनुपस्थित।

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,

जमुई : वहीं बताते चलें कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जमुई जिलेभर में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहाँ तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दोनो पालियों में 08 विद्यार्थी को निष्कासित किया गया। जबकि 493 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं पहली पाली और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में हुई। जहाँ पहली पाली में 14198 में से 13968 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिसमें पहली पाली में 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही दूसरी पाली में 13430 में से 13167 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 08 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जहां कोरोना संक्रमण काल में आयोजित परीक्षा के दौरान कोविड - 19 के गाइडलाइन का पालन शत प्रतिशत किया गया। वहीं सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग किया गया। साथ ही यह बताते चलें कि जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के पूर्ण रूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संपादन हेतु जिला पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जमुई जिले में कदाचार को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायगा एवं यदि किसी भी वीक्षक / केन्द्राधीक्षक / दंडाधिकारी के द्वारा परीक्षा कर्त्तव्य में कोताही / लापरवाही बरती गई तो वे बख्शे नहीं जायेंगें । जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मनोयोग से कदाचार मुक्त परीक्षा के संपादन में अपने कर्त्तव्य का पालन करें। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा जमुई अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ कड़े निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी / जोनल दंडाधिकारी / सुपर जोनल दंडाधिकारी लगातार अपने - अपने आवंटित केन्द्रों का भ्रमण करते दिखे।

No comments:

Post a Comment

Pages