सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जमुई जिला कांग्रेस के भूतपूर्व सचिव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता हर्ष वर्धन जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने किया। सर्वप्रथम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।कांग्रेस राज्यप्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि हर्षवर्धन जी पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ- साथ कर्मठ व सच्चा, इमानदार सिपाही थे। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। कांग्रेस किसान सेल के जमुई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि वे पार्टी के लिए काफी समर्पित थे। अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि वे काफी मृदुल भाषी विचार के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और पार्टी पूर्व जिला सचिव रहे थे।इस मौके पर युवा नेता महेश सिंह राणा, प्रो आनंद लाल पाठक, अनिल सिंह, राजेश पासवान, चंद्रशेखर आजाद, श्याम सुन्दर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभुदयाल सिंह, भुटाली साह, जगदीश मांझी सहित दर्जनो कांग्रेसी कार्य कर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment