सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : मंत्री जल संसाधन विभाग तथा सूचना जन - सम्पर्क विभाग बिहार पटना श्री संजय झा द्वारा जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के साथ कुंदर बराज के कंट्रोल रूम के परिसर में मुख्य अभियंता बाढ़ प्रक्षेत्र कटिहार तथा मुख्य अधीक्षण अभियंता सिंचाई सृजन भागलपुर प्रक्षेत्र के वरीय अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
मौके पर मंत्री, जल संसाधन विभाग के द्वारा बताया गया कि कुंदर बियर को एक पूर्ण बैराज के रूप में विकसित करने के पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 2020 में इसका उद्घाटन किया गया था। इस वर्ष के खरीफ अवधि में दायां मुख्य नहर से नहर अंतिम छोर तक पानी पहुँचाकर शत्प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। दायां मुख्य नहर की लंबाई 15.42 कि०मी० तथा बांया मुख्य नहर की लंबाई 5.5 कि०मी० है जिससे कुल 30223 हेक्टेयर फसल क्षेत्र सिंचित किया जाता है।
वहीं मंत्री, जल संसाधान विभाग के द्वारा कुंदर बराज के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया एवं बैराज के कंट्रोल रूम परिसर में छायी हरियाली एवं व्यवस्था को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस बैराज के कंट्रोल रूम के परिसर की हरियाली को देखकर जल - जीवन - हरियाली अभियान साकार होते दिख रहा है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस परिसर में 500 फलदार पेड़ लगाये गये है।
वहीं बाढ़ एवं सिंचाई की योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री के द्वारा मुख्य अधीक्षण अभियंता समेत सभी वरीय अधिकारियों को योजनाओं को निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया एवं अभियंताओं को स्पष्ट निदेशित किया गया कि योजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करे एवं प्रगति प्रतिवेदन से विभाग को अवगत कराते रहें। जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिथिलता की स्थिति में कड़ी कारवाई की जायेगी। पुनः कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल झाझा के अनुरोध पर माननीय मंत्री द्वारा झाझा अवस्थित सिंचाई शिविर परिसर में एक निरीक्षण भवन बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
साथ ही अभियंताओं के आवासों के मरम्मति का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री के द्वारा कुंड घाट सहित अन्य कटाव निरोधी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अभियंताओं दिया गया। समीक्षात्मक बैठक में चीफ इन्जीनियर सिंचाई भागलपुर श्री शैलेन्द्र , मुख्य अभियंता जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण कटिहार श्री राजेन्द्र कुमार मेहता , कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल झाझा श्री अशोक कुमार अग्रवाल , जिला सूचना एवं जन - सम्पर्क पदाधिकारी जमुई श्री राघवेन्द्र कुमार दीपक सहित कई अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment