सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमा को दिया जा रहा फाइनल रूप - City Channel

Breaking

Sunday, February 14, 2021

सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमा को दिया जा रहा फाइनल रूप


सिटी संवाददाता चकाई आए सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,

जमुई : सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी चकाई प्रखंड में जोरों पर है। प्रखंड में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रखंड सहित ग्रामीण इलाकों में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मूर्ति स्थापित करने की जगह का चयन का उसे साफ-सुथरा का काम भी शुरू कर दिया गया है। पूजा स्थलों पर पंडाल लगाने की तैयारी भी हो रही है।

वहीं, मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की मूर्तियों को एक माह पहले से ही निर्माण किया जा रहा है। जहां छोटे साइज से लेकर बड़े आकार की मूर्तियों का निर्माण किया गया है। कुछ मूर्तियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की गई है। मूर्ति कलाकार पवन कुमार पंडित, मुकेश कुमार पंडित एवं छोटू पंडित  का कहना था कि हम लोगों की कोशिश है पूजा अर्चना करने वाले सभी  को मूर्तियां सरलता से उपलब्ध हो सके।


 इसलिए बड़ा, मंझला, छोटा सभी आकार के प्रतिमा बनाई गई है। बताया कि महंगाई होने के कारण पंद्रह सौं से लेकर  छः हजार रुपये तक में प्रतिमा उपलब्ध है। इधर, मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं सजावट की सामग्री व पूजन की सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी अपनी दुकाने सजाने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages