सिटी संवाददाता चकाई सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,
जमुई : पैक्स चुनाव को लेकर होने वाले मतदान की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।सोमवार को मतदान होगा।वहीं आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना था, मगर रामचन्द्रडीह, सरौन, बोंगी एवं बरमोरिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के कारण केवल चार पंचायत बामदह, चोफला, घुटवे, कल्याणपुर पंचायत में ही पैक्स चुनाव होना है। इसके लिए कुल 9 मतदान केंद्र बनाये गये ह
मध्य विद्यालय बामदह में दो मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोफला में तीन मतदान केंद्र,पंचायत भवन नोनियातरी में दो मतदान केंद्र तथा मध्य विद्यायल बसतपुर में दो मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं इन चारो पंचायतों में पैक्स मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है। बामदह पंचायत में 680 मतदाता, चोफला पंचायत में 934 मतदाता, घुटवे पंचायत में 678 मतदाता तथा कल्याणपुर पंचायत के 882 मतदाता पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य हेतु आज अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे। ये जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह चकाई बीडीओ सुनील कुमार चांद ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहेगी। चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निबटेगी। वहीं उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ पुलिस के देख रेख में मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। वही मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा को लेकर शौचालय, बाथरूम, पेयजल आदि की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। पैक्स चुनाव हेतु मतदान सुबह 6:30 बजे से प्रारम्भ होकर संध्या 4:30 बजे तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment