बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर डहुआ गाँव में भक्ति जागरण का फीता काटकर भाजपा नेता ने किया उद्घाटन - City Channel

Breaking

Thursday, February 18, 2021

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर डहुआ गाँव में भक्ति जागरण का फीता काटकर भाजपा नेता ने किया उद्घाटन

 


☕बसंतोत्सव के उल्लास में डहुआ में हुआ भक्ति जागरण का शुभारंभ :- बिकास

☕ समाज के सभी वर्गों को बिना भेद-भाव एक जगह मिलाने का नाम जागरण : बिकास

सिटी संवाददाता जमुई से अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट 

जमुई : खैरा के झुंडों पंचायत अंतर्गत डहुआ हाई स्कूल के मैदान में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व उपस्थित सैंकड़ो दर्शक व श्रोताओं को संबोधित करते श्री सिंह ने कहा कि ऐसे भक्ति रस से भरे जागरण का आयोजन से समाज के सभी वर्ग जिसमे महिला पुरुष सहित बच्चों को एक साथ बैठकर भक्ति रस का आंनद उठाते है। आयोजको ने कार्यक्रम करवाके नई जेनरेशन को इससे रूबरू कराने का कार्य कर वेहद ही सराहनीय पहल करते है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं में इस जागरण को सुनने आये दूर दूर से सगे-समन्धियों सहित जागरण प्रेमी हज़ारों की संख्या में पहुचे और रातभर मनोरंजन से सराबोर रहे। माँ शारदा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रातभर बेहतरीन गायक और गायिका से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जिसमें राजा, कोयल, आहना सहित अन्य गायक-गायिका अच्छे- अच्छे संगीत पर थिरकते नजर आए। पूर्व जिला पार्षद श्री बिकास के साथ उदय नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, बालमुकुन्द सिंह, झुण्डों पंचायत के मुखिया मकेश्वर सिंह ने उपस्थित श्रोताओं को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना अपना विचार रखे !   आयोजनकर्ता के रूप में वार्ड अध्यक्ष परमानंद उर्फ भुट्टो सिंह, निरंजन उर्फ भुटारी सिंह, रंजीत सिंह, अनन्त सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, उत्तम कुमार, पप्पू सिंह, सुमित कुमार, रामजी सिंह, गौतम कुमार,  प्रमोद कुमार, पंकज सिंह सहित अन्य गणमान्य ने मिलकर पूरी अनुशासित तरीके से आयोजन को सफल करने में नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Pages