नवयुवक क्रांति दल मांगोबंदर के द्वारा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है - City Channel

Breaking

Thursday, February 18, 2021

नवयुवक क्रांति दल मांगोबंदर के द्वारा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है


सिटी संवाददाता 
सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो खैरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मांगो बंदर बाजार में नवयुवक क्रांति दल के द्वारा पिछले कई वर्षों से इस पूजा का विशेष महत्व है। यहां के कमेटी पंडाल की भव्यता अनूठी परंपरा के निर्वहन के लिए जाने जाते हैं। यूं तो पूजा के दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। पंडाल की खूबसूरती को देखने के लिए दूरदराज गांव के लोग पंडाल की व्यवस्था एवं माता दर्शन हेतु आ रहे हैं। सरस्वती पूजा के दौरान हर एक गांव कस्बे हो बाजार में सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा है। इस पंडाल की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए बंगाल के कारीगर यहां हर वर्ष सप्ताह भर मेहनत करते नजर आते है। मूर्ति की भव्यता के अलावे यहां बैनर और पोस्टर से देश और क्षेत्र की आम जनमानस को प्रभावित करने वाले प्रमुख घटनाओं को भी चित्र अंकित किया गया है।  इस पूजा के सफल आयोजन मैं कमेटी के युवा कर्मठ गोरेलाल की भूमिका अग्रणी और सराहनीय है। इसके साथ ही कमेटी के नीरज कुमार, निवास कुमार, आशीष कुमार, हिमांशु कुमार ,रोबीन कुमार, पिंटू कुमार, आशीष राज, बाजू, मनजीत, संतान, शुभम , नितेश की भूमिका इस आयोजन में सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Pages