☕कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जमुई में दूसरा डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मी अखौरी मनीत कुमार व नकुल्देव ठाकुर परामर्श लेने आने वालों को कर रहे हैं जागरूक।
☕पूर्व की भांति उत्साह और तत्परता से निभा रहे हैं जिम्मेवारी।
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : जिले के सदर अस्पताल में पदस्थापित परामर्शी सह जिला पर्यवेक्षक, समेकित परामर्श एवं जाँच केंद्र, के अखौरी मनीत कुमार एवं नकुल्देव ठाकुर, परामर्शी, यौन संचारित रोग इकाई, आज कोविड-19 का दूसरा टीका लेकर बेहद ही उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने टीकाकारण के इस महाअभियान में पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और आप सभी भी सरकार के कोरोना से लड़ाई जीतने में निःसंकोच आगे आयें।
लोगों को समझा रहे कि ये सामान्य सुई लेने जैसा ही है : स्वास्थ्य कर्मी अखौरी मनीत कुमार व नकुल्देव ठाकुर ने बताया कि हम अपने परिवार, रिश्तेदारों और सहयोगियों को कोरोना टीका के प्रति जागरूक भी करते आ रहे हैं। अस्पताल में परामर्श लेने के लिए आने वालों को भी लगातार समझा रहे हैं कि ये सामान्य सुई लेने जैसा ही है।
दोनों बताते हैं : कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिलने की ख़ुशी को शब्दों में बता पाना मुश्किल है। इस टीके ने मुश्किलों में रास्ता दिखाने का काम किया| इसके लिए देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों के लिए आभार प्रकट करते हैं।
आगे भी जागरूक करते रहेंगे : दोनों कर्मी कहते हैं कि कोविड-19 टीका के बारे में कुछ तथ्यों से अनभिज्ञ लोगों से इससे जुड़ी भ्रांतियों की बातें कहीं-कहीं सुनने को मिली जो गलत है। हमने तत्काल अपने टीके लेने का उदाहरण देकर समझाने का प्रयास किया और आगे भी जागरूक करते रहेंगे| कहा कि कोरोना का टीका आ जाने से हम सभी सुकून भरे माहौल में साँस लेने के लायक हुए हैं।
हमारी अपील है :
☕अभी भी मास्क को लगातार लगाते रहें |
☕हाथों को साबुन से धोते रहें।
☕भीड़ वाली जगहों से परहेज करने में ही सबकी भलाई है।
☕किसी भी तरह के की अफवाह से को तत्काल ख़त्म करने के प्रयास हो हों।
☕स्वयं भी कोविड-19 के टीके को अपनी बारी आने पर लगवाना और दूसरों को भी जागरूक करते रहने के लिए तत्पर रहें।
No comments:
Post a Comment