● कोरोना वायरस को पूरी तरह निष्क्रिय करने के लिए जरूरी है आवश्यक परामर्श को अमल में लाना सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई : कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम में नित्य नए आयाम को गढ़ने में कोविड-19 का टीकाकारण को धीमी ही सही लेकिन निरंतर सफलता मिल रही है | इसके लिए देश भर के जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 16 जनवरी, 2021 से प्रथम चरण तदनुसार द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकारण की शुरुआत की गयी है | इसमें तटस्थ भूमिका में प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर अपनी सेवाओं से कोरोना की रफ़्तार को नियंत्रित करने का कार्य किया है।
इसमें जमुई जिले के खैरा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने बताया दोनों चरण के टीके को कोविन पोर्टल की बारी अनुसार दिया गया है। इसको लेकर गिरीश कुमार कहते हैं कि मैंने कोविड-19 टीके के दूसरे डोज को ले लिया है और परामर्श के अनुसार अगले 42 दिनों तक स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन कर रहा हूँ | जिसमें मास्क का नियमित उपयोग, दो गज की सामाजिक दूरी और समय- समय पर हाथों को सैनिटाइज कर रहा हूँ ताकि कोरोना वायरस के किसी भी संक्रमण से बच सकें | मेरी अपील सभी से है कि इन परामर्शों को अवश्य मानें तभी वैज्ञानिकों व सरकार के अथक प्रयास का उचित सम्मान होगा।बयालीस दिनों तक विशेष स्वच्छता की सावधानी को बरतना जरूरी है
इसको लेकर खैरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुरक्षा चक्र की तरह है कोविड-19 टीकाकरण और इसका दूसरा डोज लेने के पश्चात बयालीस दिनों तक विशेष स्वच्छता की सावधानी को बरतना जरूरी है तभी भविष्य में इसके संक्रमण पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी। सरकार द्वारा कोविड-19 टीके हेतु तीसरे चरण के निर्णय के मुताबिक आगामी एक मार्च से पैन्तालिस और साठ वर्ष से ऊपर के लोग जिन्हें पूर्व से कोई बीमारी हो उन्हें भी प्रक्रिया के तहत सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में टीके लगने हैं। वहीं निजी अस्पतालों में शुल्क देय होगा। इस फेज के उपरांत ही रणनीतिक तौर पर समाज के अन्य लोगों को कोविड-19 टीके लगाये जाएँगे।
No comments:
Post a Comment