सिटी संवाददाता जमुई राकेश कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : जमुई शहर के कचहरी चौक स्थित स्वर्गीय अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर जमुई के पूर्व युवा तेजतर्रार विधायक स्वर्गीय अभय सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों से उनके शुभचिंतक एवं गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पुण्यतिथि के मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बारी-बारी से सभी धर्मों के धर्मगुरु शांति संदेश का पाठ किया। पुण्य तिथि में शामिल हुए लोगों ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्प समय में स्वर्गीय अभय सिंह विधायक के रुप में अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों के बीच अमिट छाप छोड़ गए। वही लोगों ने कहा कि अपने मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पूर्व विधायक स्वर्गीय अभय सिंह के किए गए अतुलनीय कार्य एवं व्यवहार कुशलता आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जिसे याद कर आज भी गौरव महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment