वीरता, बलिदान और पराक्रम के परिचायक थे महाराणा प्रताप : शशिशेखर - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

वीरता, बलिदान और पराक्रम के परिचायक थे महाराणा प्रताप : शशिशेखर

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीर महाराणा प्रताप की 424 वी पूण्यतिथि मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीरता,बलिदान और पराक्रम के परिचायक थे महाराणा प्रताप जी।


वे दुनिया भर में वीर योद्धा और शौर्य के प्रतीक के तौर पर आज भी याद किये जाते हैं। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेश सिंह राणा ने कहा कि वे अपने जीवनभर समाज सेवा करते रहे और वे अपनी वीरता से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए।वे 208 किलो के औजार लेकर दुश्मनों को सामना करते थे।समाजसेवी सह किसान नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि महाराणा प्रताप वीर योद्धा थे। उनकी हल्दीघाटी युद्ध को महाभारत के बाद दुसरा सबसे विनाशकारी युद्ध कहा जाता है।

उनका जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ में महाराणा उदय सिंह के घर हुआ था।वे एक नेक इंसान व दरियादिली के लिए काफी प्रसिद्ध थे।वे अपनी छोटी सेना के साथ मुगलों के नाकोंचने चबाने को मजबूर कर दिया था। मौके पर कई वक्ताओ ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मौके पर श्यामसुन्दर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, धनेशवर साह, भूटाली, पैक्स अध्यक्ष बालक यादव,परमेश्वर यादव, चंद्रशेखर आजाद, आनंदी दास सहित दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages