सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : लाइंस क्रिकेट क्लब द्वारा सर्किल नंबर एक लालबेरो में आयोजित फाइनल मुकाबला डाढ़ा बनाम संघरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डाढा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए वही जवाब में उतरी संघरा ने कुल विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना पाए।
मैन ऑफ द सीरीज रौकी को दिया गया। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 107 रन बनाए और 5 विकेट भी चटकाए।मौके पर बतौर अतिथि नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ एवं जिला परिषद मनोज यादव ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को कप देकर सम्मानित किया।
अम्पायरिंग के रूप में विक्रम एवं धर्मेंद्र तो स्कोरर के रूप में अपनी जवाबदेही नितिश कुमार निभा रहे थें। मनोज यादव ने कहा कि हम युवाओं को सदैव प्रोत्साहन देने का कार्य करते रहेंगे। वहीं गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है एवं मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक होता है। इस फाइनल मुकाबले में आयोजक राजेश यादव के द्वारा आएं अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेश, पंकज, रामदेव यादव, रंजीत, विमल सिंह, सुरज, साजन, मंटू, मुकेश आदि बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment